Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBomb Scare in Domchanch Social Unrest as Explosive Devices Detonated

डोमचांच के गोसाईटोला में बम फेंकने से दहशत

थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित गोसाई टोला में सोमवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने सुतरी बम का गोला फेंक कर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 19 Feb 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
डोमचांच के गोसाईटोला में बम फेंकने से दहशत

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित गोसाई टोला में सोमवार की देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने सुतरी बम फेंक कर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की रात 7.20 और 7.50 में तेज धमाका की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोग घर से बाहर आकर देखा, तो जहां बम फेंका गया था, वहां धुआं हो रहा था। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी के माध्यम से जांच की। घटनास्थल से फटे बम की सामग्री को जब्त कर अपने साथ पुलिस ले गई। पुलिस के अनुसार दुकानों में मिलने वाली सुतरी बम को फोड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार से बम विस्फोट कराया गया ।

बता दें कि पिछले दिनों बाजार रोड में भी बम विस्फोट के मामले में जानवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। कई लोग बाल- बाल बच गए थे। बता दें कि बाजार रोड में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें