Hindi NewsJharkhand NewsKodarma News24-Hour Akhand Kirtan Celebrates 11th Anniversary of Maa Durga and Hanuman Prana Pratishtha in Domchanch

24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन

डोमचांच के तेतरियाडीह में मां दुर्गा और हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का 11 वां वार्षिकोत्सव मनाने के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित किया गया। जयदेव पांडेय ने पूजा-अर्चना की, और इस दौरान क्षेत्र भक्ति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 14 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन

डोमचांच। नगर पंचायत स्थित तेतरियाडीह में मां दुर्गा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का 11 वें वार्षिकोत्सव को लेकर गुरुवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। शुरुआत जयदेव पांडेय ने विधिवत पूजा- अर्चना किया। इस दौरान हरे रामा,हरे कृष्णा के उदघोष से पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा। श्री पांडेय ने कहा की जिस क्षेत्र में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होता है,वहां प्रभु निवास करते हैं। प्रभु की कृपा से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। लोग स्वस्थ रहते हैं। इसलिए अखंड हरि कीर्तन का हमारे जीवन में काफी महत्व है। इस तरह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इससे लोगों को एक- दूसरे के विचारों और एक- दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। इस तरह का आयोजन समय- समय पर होते रहना चाहिए। कीर्तन को सफल बनाने में पूरे ग्रामीण लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें