Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand assembly session to start today govt opposition made strategy when will be budget presented

आज से शुरू होगा झारखंड का विधानसभा सत्र, पक्ष-विपक्ष ने बनाई रणनीति; कब पेश होगा बजट?

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को हर हाल में सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरू होगा झारखंड का विधानसभा सत्र, पक्ष-विपक्ष ने बनाई रणनीति; कब पेश होगा बजट?

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। रविवार को सत्ता पक्ष की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को हर हाल में सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया। दूसरी ओर मुख्य विरोधी दल भाजपा ने भी सरकार को सदन में विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति को अंतिम रूप दिया है।

रांची के डॉ श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में सत्ता पक्ष की बैठक में सत्र के लिए रणनीति निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नए विधायक और अनुभवी सदस्य बेहतर तालमेल और परस्पर सहयोग से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें। जनहित के विषयों का निष्पादन कराने में सकारात्मक रुख अपनाएं। बैठक में कांग्रेस प्रभारी के राजू समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायक शामिल हुए। बता दें कि बजट सत्र के दौरान 20 कार्य दिवस होंगे।

तीन मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा। सत्र के पहले दिन सदन की औपचारिक कार्यवाही होगी। तीन मार्च को बजट पेश होने के बाद अगले दो दिन बजट पर चर्चा होगी। दस दिनों तक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट बजट 27 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयक और गैर सरकारी संकल्पों के साथ विविध प्रश्न सत्र होंगे।

वादा पूरा नहीं करने पर सरकार को घेरेंगे: भाजपा

रांची। बजट सत्र को लेकर भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक के बाद पार्टी विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि एक सशक्त विपक्ष के रूप में भाजपा जनादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य सरकार सत्ता पाकर निश्चिंत हो गई है। दूसरी ओर जनता परेशान है। सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उसे पूरा कराने के लिए भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसे का ब्लॉक, अंचल में कोई काम नहीं हो रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें