बंगाल हिंसा के खिलाफ विहिप ने सौंपा मांग-पत्र
जामताड़ा,प्रतिनिधि। विहिप के जिलाध्यक्ष अनुप राय ने शनिवार को डीसी कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम चार सूत्री मांग-पत्र सौंपकर राष्ट्रपति शासन लगाने की

बंगाल हिंसा के खिलाफ विहिप ने सौंपा मांग-पत्र जामताड़ा,प्रतिनिधि।
विहिप के जिलाध्यक्ष अनुप राय ने शनिवार को डीसी कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम चार सूत्री मांग-पत्र सौंपकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस मांग पत्र के जरीए बंगाल में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई और देखते-देखते अब पूरे राज्य में हिंसा फैल गई। यह एक बड़ी साजिश हो सकती है। कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडो के द्वारा बंगाल में एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है। जिसका हमसभी विरोध करते हैं और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।