Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTraining Program for TB Screening Campaign 2025 Held at Narayanpur Health Center

टीबी मरीज खोज अभियान 2025 को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

नारायणपुर। प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को टीबी खोज अभियान 2025 को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 24 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीज खोज अभियान 2025 को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को टीबी खोज अभियान 2025 को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ए के सिंह, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह एवं वरिय चिकित्सा पर्यवेक्षक बैद्यनाथ हेंब्रम ने एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को टीबी खोज अभियान के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। जिसमें बताया गया कि यह अभियान पुरे 100 दिनों तक चलेगा। जिसमें इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सहिया गांव में जाकर घर-घर टीबी मरीजों का खोज करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को टीबी मरीजों का खोज कर उसका बलगम लेकर जांच करने के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। इसके अलावे इस अभियान के तहत डायबिटीज मरीज, दुलबा-पतला कुपोषित, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले, धुम्रपान तथा शराब सेवन करने, पूर्व के टीबी मरीज, रात में बुखार आने वाले आदि के बारे में जानकारी लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का भी जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। मौके पर मुकेश कुमार, बेबी पुष्पा, नीलम कुमारी, नंदनी कुमारी, कुमारी रिंकू सिन्हा, अनीता रविदास, नीलम तिवारी, नीतू देवी, सुधा देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें