Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsThree Injured in Road Accident Near Narayanpur Including Young Girl

सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल

नारायणपुर थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए। घटना रविवार को हुई जब अरूण मंडल अपनी पुत्री और नतनी को बाइक से ससुराल ले जा रहा था। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 23 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल

नारायणपुर, प्रतिनिधि। गोविन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करमाटांड थाना क्षेत्र के कांशीटांड निवासी अरूण मंडल अपनी पुत्री काजल देवी और नतनी प्राणो कुमारी को बाइक से पहुंचाने उसके ससुराल धनबाद जिला के टुंड़ी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव जा रहा था। तभी अचानक गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर भेज दिया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एस के गुप्ता ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायलों का इलाज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें