विस अध्यक्ष ने किया नवनिर्मित साइंस लैब का उद्घाटन
कुंडहित, प्रतिनिधि।शनिवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सिंह वाहिनी प्लस टू में सीएसआर के तहत सीसीएल द्वारा बनाए गए नवनिर्मित विज्ञान

विस अध्यक्ष ने किया नवनिर्मित साइंस लैब का उद्घाटन
कुंडहित, प्रतिनिधि।
शनिवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सिंह वाहिनी प्लस टू में सीएसआर के तहत सीसीएल द्वारा बनाए गए नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि साइंस लैब का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और स्कूलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि हेमंत सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने विद्यालय परिवार, स्थानीय जनता एवं प्रशासन को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, सचिव कुतुबुद्दीन खान, प्रतिनिधि सरम मंडल के अलावे स्थानीय कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
फोटो कुंडहित 01 : साइंस लैब का उद्घाटन करते विधानसभा अध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।