चौकीदार नियुक्ति/आज15 परीक्षा केंद्रों पर 4782 परिक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
जामताड़ा, प्रतिनिधि।27 अप्रैल को होने वाली चौकीदार नियुक्ति परीक्षा की तैयारियां पुरी हो गई है। परीक्षा के मद्देनजर जामताड़ा में 15 केन्द्र बनाए गए है

चौकीदार नियुक्ति/आज15 परीक्षा केंद्रों पर 4782 परिक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल जामताड़ा, प्रतिनिधि।
27 अप्रैल को होने वाली चौकीदार नियुक्ति परीक्षा की तैयारियां पुरी हो गई है। परीक्षा के मद्देनजर जामताड़ा में 15 केन्द्र बनाए गए है। वहीं चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में 4782 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इधर परीक्षा की निगरानी व सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। शनिवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने जामताड़ा पुलिस लाईन में परीक्षा डयूटी में लगने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी,जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।
सुबह 08:45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश:
डीसी के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के संदर्भ में केंद्राधीक्षकों को ब्रीफिंग किया गया। बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत चौकीदारों की नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 27 अप्रैल को एक पाली में पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक आयोजित की गई है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 07:00 बजे रिपोर्टिंग करना होगा एवं पूर्वाह्न 08:45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षकों को कई बिंदुओं में शंका समाधान किया।
प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 02 वीक्षकों की अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्ति:
कहा कि परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद उत्तरपत्रक एवं अन्य सामग्री को अविलंब चिन्हित थैलों एवं पैकेट्स में सीलबंद कर कोषागार में जमा करने हेतु तैयार कर लेंगे। इस दौरान सभी को डेमो ओएमआर शीट दिखाकर शीट भरने हेतु मार्गदर्शन किया। इसके अलावा बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 02 वीक्षकों की अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही कोई भी वीक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त ब्रीफिंग में सीसीटीवी कैमरा के फंक्शनिंग एवं रिकॉर्डिंग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। वहीं सभी को कहा गया कि किसी प्रकार के कन्फ्यूजन की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने हेतु दिशा निर्देश दिया।
ये रहे मौजूद:
मौके पर प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, अंचल अधिकारी जामताड़ा अबिश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो जामताड़ा 04: शनिवार को कार्यशाला के दौरान मंचासीन पदाधिकारी।
फोटो जामताड़ा 05: शनिवार को जामताड़ा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व जवानों को टिप्स देते एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।