Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFood Safety Team Inspects Jamtara Shops for Prohibited Gutkha and Chemicals

फूड सेफ्टी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों से सैंपल लिया

जामताड़ा के फूड सेफ्टी और स्वास्थ्य विभाग ने दुकानों में जांच की। गिन्नी भंडार से गुटखा और केमिकल युक्त रंग का सैंपल लिया गया। दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि प्रतिबंधित सामग्री न बेची जाए। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 7 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
फूड सेफ्टी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों से सैंपल लिया

जामताड़ा,प्रतिनिधि। फूड सेफ्टी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को जामताड़ा शहर के विभिन्न दुकानों में जांच पड़ताल किया। इस दौरान गिन्नी भंडार नामक दुकान से गुटखा तथा केमिकल युक्त रंग व अन्य सामानों का सैंपल लिया। इसके अलावा भी कई अन्य दुकानों में जांच पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपार मुक्त चिकित्सा पदाधिकारी कालीचरण सोरन फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार राम ने जांच किया और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित गुटखा तथा खाद्य सामग्री नहीं बेचना है। इस दौरान कई जगह पर दुकानदारों ने जांच में सहयोग नहीं किया जिस पर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बातकहीं। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर लगातार जांच की जा रही है और देखा जा रहा है कि किसी भी प्रकार का गलत समान तो नहीं बिक रहा है। वही फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा जांच किए जाने से गुटखा तथा अन्य सामान बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप देखा जा रहा है। मौके पर सहायक पंकज कुमार मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें