सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला घायल
नारायणपुर। प्रतिनिधि गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर घांटी-पांडेयडीह जंगल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में

सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला घायल नारायणपुर। प्रतिनिधि
गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर घांटी-पांडेयडीह जंगल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव के रांगाडीह टोला निवासी लुकमान मियां अपनी पत्नी रबिजन बीबी (उम्र करीब 60वर्ष) को लेकर बाइक से अपनी बेटी घर थाना क्षेत्र के तुंबादहा गांव जा रहा था। इसी दौरान गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के घांटी-पांडेयडीह जंगल के समीप नारायणपुर की ओर से जा रहे एक बाइक सवार ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें इस सड़क दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी बुजुर्ग महिला सड़क मार्ग पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद घायल महिला का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया। इसके पश्चात चिकित्सकों ने घायल महिला का स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज कराने के लिए हायर सेन्टर धनबाद रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।