रेल मंत्री को मांग-पत्र सौंपकर पॉकेट गेट खुलवाने की मांग
मिहिजाम,प्रतिनिधि। मिहिजाम के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास ने गोड्डा सांसद के माध्यम से रेल मंत्री को एक मांग पर सौंपा है। जिसमें चिरेका

रेल मंत्री को मांग-पत्र सौंपकर पॉकेट गेट खुलवाने की मांग मिहिजाम,प्रतिनिधि।
मिहिजाम के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास ने गोड्डा सांसद के माध्यम से रेल मंत्री को एक मांग पर सौंपा है। जिसमें चिरेका प्रशासन के द्वारा कुर्मीपाड़ा पॉकेट गेट, कानगोई पॉकेट गेट एवं आमबागान पॉकेट गेट को रेलकर्मियों एवं सेवानिवृत कर्मियों को हो रही असुविधा को देखते हुए उक्त पॉकेट गेट खुलवाने की मांग की है। सौंपे गए मांग पत्र में पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उक्त सभी पॉकेट गेटों को चिरेका प्रशासन द्वारा बंद कर दिए जाने से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं, मरीजों के अलावे इमरजेंसी पीरियड में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में सभी बंद पॉकेट गेटों को खोला जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।