Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDemand for CCS Pension Rule Amendment Submitted by Jharkhand State Pensioners Society

सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा,प्रतिनिधि।झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा जामताड़ा की ओर से शनिवार को सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार सहित अन्य मांगों

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 27 April 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन जामताड़ा,प्रतिनिधि।

झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा जामताड़ा की ओर से शनिवार को सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार सहित अन्य मांगों से संबंधित मांग-पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है। इस मांग-पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करने की अपील की गई है। इस दरम्यान पुराना कोर्ट परिसर स्थित कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में पेंशनर्स मांग-पत्र सौंपने पहुंचे थे। इससे पूर्व पार्थ कुमार बोस की अध्यक्षता में पुराना कोर्ट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में बैठक हुई। मौके पर जिलासचिव चंडीदास पुरी ने कहा कि विगत 25 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सितारामन के द्वारा लोकसभा में वित्तीय विधेयक 2025 प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत 01-01-2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होने की सिफारिश की गई है। वहीं सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन की बात कही कही गई है। जिसके तहत सेवानिवृति की तिथि के आधार पर पेंशनरों को दो वर्गों में बांटने की योजना है। कहा कि 01-01- 2026 के पूर्व हुए सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनरों को नहीं मिलने की उम्मीद है। इस निर्णय के विरोध में विभिन्न पेंशनर संगठनों के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है। वहीं अपनी- अपनी रणनीति के तहत इस संशोधन पर पुनर्विचार हेतु देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य पेंशनर समाज रांची के पत्रांक 11 दिनांक 14.4.2025 के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का मांग-पत्र सौंपा गया है। मौके पर सुजीत कुमार घोष ,अशोक चंद्र, प्रदीपसरकार ,प्रताप कुमार सिंह, विरेन मंडल ,प्रदीप चक्रवर्ती ,प्रदीप कुमार सरकार , आदित्य रवानी ,अनिल कुमार सिंह, राधे प्रसाद,शिवनंदन महतो ,हीरालाल सिंह ,मीना कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 01:शनिवार को पुराना कोर्ट परिसर से अनुमंडल कार्यालय की ओर जाते पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधिमंडल।

----------------------------------------------------------------------

आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों के लिए किया प्रार्थना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को पुराना कोर्ट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में झारखंड राज्य पेंशनर समाज ने एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। वहीं केन्द्र सरकार से आतंकवाद की रोकथाम के लिए कठोरतम कार्रवायी करने की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें