Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsContract Sanitation Workers Strike Over Unpaid Wages Garbage Piles Up in Mihijam

ठेका सफाईकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,साफ-सफाई का कामकाज ठप

मिहिजाम में नगर परिषद के ठेका सफाई कर्मियों ने दो महीने से मानदेय न मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है। कचरे के उठाव के न होने से हर जगह कचरे का अंबार लग गया है। सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 25 Feb 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
ठेका सफाईकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,साफ-सफाई का कामकाज ठप

मिहिजाम,प्रतिनिधि। दो महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज नगर परिषद के ठेका सफाई कर्मी तीन दिन से हड़ताल पर हैं। पाथेया कंपनी के ठेका सफाई कर्मी के द्वारा काम काज बंद कर दिए जाने और कचरे का उठाव नहीं होने से नगर परिषद के हर चौक चौराहे पर कचरे का अंबार लग गया है। ठेका सफाई कर्मी संतोष, सपन मल्लिक का कहना है कि नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने गत शनिवार को बकाया मानदेय दिलवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक किसी मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। जिसके चलते अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका पूरा मानदेय उन्हें नहीं मिलता जब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बहादुरगढ़ नगर परिषद में ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले करीब 250 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों ने आज निश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ठेका सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह अधिकारियों से भी इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

जगह जगह लगा है कचरे का ढेर: ठेका सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने और कचरे का उठाव नहीं होने से नगर परिषद अंतर्गत हर जगहों पर कूड़ा कचरे का ढेर लग गया है। वहीं कचरे पर आवारा पशु मुंह मारते फिर रहे हैं।

मानदेय नहीं मिलने से सफाई कर्मियों की हालत दयनीय: ठेका सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दो महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनका घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। छोटे बच्चों की स्कूल फीस देने में भी सफाई कर्मचारी असमर्थ हैं। इतना ही नहीं घर का राशन भी उधार पर लाया जाता था, दुकानदारों ने अब उधार देना भी बंद कर दिया है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों के घरों में चूल्हे जलने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि सफाई कर्मचारियों की इस हड़ताल का ठेकेदार और सरकार पर कितना असर पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें