Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBurmasia Mor Residents Fearful After Two Home Burglaries in Kundhit

दो घरों में हुई चोरी से सहमे बरमसिया मोड़ के लोग

कुंडहित प्रतिनिधि। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरमसिया मोड़ के लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि चोरी की दोनों ही वारदात बंद पड़े घरो में अंजाम द

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 23 Feb 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
दो घरों में हुई चोरी से सहमे बरमसिया मोड़ के लोग

दो घरों में हुई चोरी से सहमे बरमसिया मोड़ के लोग कुंडहित प्रतिनिधि।

शनिवार रात को कुंडहित मुख्यालय स्थित बरमसिया मोड़ में एक के बाद एक दो घरों में चोरी की वारदात घटित हुई।चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बरमसिया मोड़ के लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि चोरी की दोनों ही वारदात बंद पड़े घरो में अंजाम दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित मास्टर कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक खगेन्द्रनाथ मंडल के बंद पड़े घर में ताला तोड़कर आभूषण बर्तन रुपया आदि की चोरी कर ली। नागेंद्र नाथ मंडल का फिलहाल बेंगलुरु में इलाज चल रहा है और उनके साथ घर में रहने वाली उनकी पत्नी अपने बेटी के घर में गई हुई थी। सुबह जब वह अपने घर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान विखड़ा पड़ा हुआ है। चोरों ने घर में रखा ₹25000 नगद के साथ-साथ सोने के एक चेन, दो अंगूठियां, दो कंगना व दो चुड़िया, चांदी के दो पायल, दो बाला, एक मेडल तथा कुछ बर्तनो की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में सेवानिवृत शिक्षक की पत्नी सरला मंडल द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरी घटना कुंडहित दुमका मुख्य मार्ग पर बरमसिया मोड़ स्थित द्विजेंद्रनाथ सिंह के पुत्र के बंद पड़े घर में घटी। यहां भी चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला काट कर अंदर प्रवेश किया और घर में तीन हजार रुपया नगद, कपड़े, दो सोने की अंगूठी कुछ चांदी के आभूषण चुरा लिया है। वही चोरी की जानकारी मिलने के बाद को कुंडहित पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले के संबंध मैं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मास्टर कॉलोनी में हुई चोरी से संबंधित प्राथमिक दर्ज कर ली गई है वहीं दूसरी घटना के संबंध में अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फोटो कुंडहित 02: चोरी के बाद घरों में बिखरे सामान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें