Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAwareness Campaign on Tobacco Control Held in Nala School

तंबाकू नियंत्रण विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर नाला में जागरुकता कार्यक्रम

जिला परामर्शी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सरस्वती शिशु मंदिर नाला में जागरुकता अभियान चलाया। बच्चों ने तंबाकू नियंत्रण पर स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ. सरवीना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 25 Feb 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
तंबाकू नियंत्रण विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर नाला में जागरुकता कार्यक्रम

नाला,प्रतिनिधि। जिला परामर्शी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर नाला में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान तंबाकू नियंत्रण विषय पर बच्चों ने स्लोगन लिखों प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वही बच्चों ने "देश को बचाना है, नशे को हराना है, "जिंदगी को बोलो हां, तंबाकू को ना" आदि स्लोगन लिखें। इस दौरान डॉ सरवीना सिन्हा ने बच्चों से संवाद स्थापित कर तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी हानिकारक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि तंबाकू हर साल लाखों परिवारों को उजाड़ता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के विभिन्न उत्पाद दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनते हैं। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य विषय पर भी बच्चों को जागरुक करने का प्रयास किया। बताया कि जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग छोटी-छोटी एवं आसानी से ठीक होने वाली मानसिक समस्या को पागलपन समझ लेते हैं। कहा कि मानसिक बिमारी से जुझ रहे लोगों को भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है। तभी वे आसानी से बिमारी से निजात पा सकते हैं। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। मौके पर प्रधानाध्यार्य देवाशीष मंडल सहित त्रिभुवन मिश्रा, सुशांत राय, बिट्टू बाउरी, उत्तम नाथ, बबन मंडल, उत्तम घोष, राजा साधु, किशोर कुमार आदि आचार्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें