Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAdmit Cards for Watchman Recruitment Exam to be Distributed from April 21 in Jamtara

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा/ 21 अप्रैल से अंचलों में अभ्यर्थियों को मिलेगा एडमिट कार्ड

जामताड़ा। प्रतिनिधि चौकीदार नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी रेस पकड़ ली है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर डीसी के

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 18 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा/ 21 अप्रैल से अंचलों में अभ्यर्थियों को मिलेगा एडमिट कार्ड

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा/ 21 अप्रैल से अंचलों में अभ्यर्थियों को मिलेगा एडमिट कार्ड जामताड़ा। प्रतिनिधि

चौकीदार नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी रेस पकड़ ली है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर डीसी के अध्यक्षता में तैयारी की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक की गई। जिसमें तय हुआ कि आगामी 21 अप्रैल से अंचलों में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलेंगे। वहीं डीसी ने जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/2025 को लेकर जारी डेट शीट के अनुसार अब तक की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया। बताया कि दावा आपत्ति के उपरांत गुरुवार को स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदकों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रकाशित सूची के विरुद्ध कोई दावा एवं आपत्ति हेतु द्वितीय दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए 19 अप्रैल के अपराह्न 03 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

20 को अंतिम रूप से स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदन की सूची होगी जारी:

डीसी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को प्रकाशित सूची के विरुद्ध कोई दावा अथवा आपत्ति हो तो निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक साक्ष्य सहित आवेदन प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा के पदनाम से हाथों हाथ चौकीदार नियुक्ति कोषांग, जामताड़ा में समर्पित कर सकते हैं। वहीं इसके उपरांत 20 अप्रैल को अंतिम रूप से स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदन की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 21 अप्रैल से अभ्यर्थियों को उनके अंचल में एडमिट कार्ड मिलेगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करते हुए अंचलवार अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने एवं वितरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया कि परीक्षा अपने निर्धारित तिथि 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

केन्द्राधीक्षकों के साथ परीक्षा केन्द्र की स्थिति का किया समीक्षा:

मौके पर डीसी ने कहा कि चौकीदार नियुक्ति को लेकर आगामी 27 अप्रैल को जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। उन्होने अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर संबंधित परीक्षा केंद्रों के मूलभूत सुविधाओं बाउंड्री वाल, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, पेयजल, पंखा, डेस्क, कमरों एवं प्रति कमरा परीक्षार्थियों की क्षमता, प्रति सेंटर परीक्षार्थियों की क्षमता के अलावा अन्य जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चौकीदार नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के लिए सभी केंद्र जिला मुख्यालय के ही रहेंगे। उन्होंने इसके अलावा अंचलवार परीक्षा केंद्र का निर्धारण करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन केंद्रों में सीसीटीवी इंस्टॉल है उसका जांच सुनिश्चित कर लें। जहां सीसीटीवी इंस्टॉल नहीं है वहां पर नजारत उप समाहर्ता को अविलंब सूची लेकर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का निर्देश दिया।

ये रहे मौजूद:

मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीएम अनंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 01: पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करती डीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें