Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAdmit Card Distribution for Watchman Recruitment Exam on April 27 in Fatehpur

27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र वितरण शुरू

फतेहपुर,प्रतिनिधि। 27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर होने वाले लीखित परीक्षा के मद्देनजर अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों के बीच परी

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 22 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र वितरण शुरू

27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र वितरण शुरू फतेहपुर,प्रतिनिधि।

27 अप्रैल को चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर होने वाले लीखित परीक्षा के मद्देनजर अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार से जामताड़ा,नारायणपुर,करमाटांड़,नाला,कुंडहित व फतेहपुर अंचल कार्यालय में अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण आरंभ हो गया है। 24 अप्रैल तक शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण का लक्ष्य है। वहीं जिलेभर चौकीदार भर्ती परीक्षा के लिए 15 केन्द्र का गठन किया गया है। विदित हो कि 13 से 16 मई तक शारीरिक जांच(दौड़) एवं शारीरीक माप,19 मई को शारीरिक जांच एवं शारीरीक माप में सफल अभ्यर्थियों का सूची प्रकाशन एवं 21 मई को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन किया जाना है। इधर चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के मद्देनजर चौकीदार नियुक्ति कोषांग का गठन किया गया है। समाहरणालय स्थित एनआईसी कार्यालय के समीप हेल्प डेस्क का संचालन हो रहा है।

फतेहपुर में परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण को लेकर चार टेबुल का गठन:

फतेहपुर अंचल कार्यालय में परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण को लेकर चार टेबूल पर रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। मौके पर सीओ हिम्मतलाल महतो ने बताया कि कुल 785 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र तैयार किए गए हैं। मंगलवार को 375 प्रवेश पत्र वितरित किए जा चुके हैं। कुल विट संख्या 140 है। रिक्त पद 86 हैं। शेष दिनों में सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सीओ ने अपील की है कि अभ्यर्थी स्वयं अंचल कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। जहां टेबूल नंबर- 01 पर निम्न वर्गीय लिपिक निखील कुमार और अमीन सीमन्त मंडल के द्वारा 198 अभ्यर्थियों के बीच रोल नंबर- 21010001 से प्रवेश पत्र देने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं टेबूल नंबर- 02 पर राजस्व उपनिरीक्षक उत्पल सोरेन और अनुसेवक राजीव कुमार मंडल के द्वारा रोल नंबर- 21010197 से 21010398 तक 202 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा हैं। जबकि टेबूल नंबर-03 पर उच्च वर्गीय लिपिक प्रकाश कुमार रजक और कम्प्यूटर ऑपरेटर मलय मंडल के द्वारा रोल नंबर- 21010399 से 21010594 तक 196 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र देने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावे टेबूल नंबर- 04 पर राजस्व उपनिरीक्षक सुनील सोरेन और अनुसेवक अनंत मंडल को रोल नंबर 21010595 से 21010785 तक 191 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वितरण की जिम्मेवारी दी गई हैं।

फोटो फतेहुपर 01: मंगलवार को फतेहपुर अंचल कार्यालय में परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण करते कर्मी।

-----------------------------------------------------------------------------

कुंडहित प्रतिनिधि।

22 अप्रैल से कुंडहित प्रखंड में चौकीदारी के उम्मीदवारों के बीच एडमिट कार्ड वितरण शुरू कर दिया गया है। आगामी 24 अप्रैल तक परीक्षा प्रवेश का वितरण होना है। इस दौरान कुंडहित प्रखंड से चौकीदारी पद के लिए दावा पेश करने वाले अभ्यर्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्ड वितरण शुरू होते ही अंचल कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ जुटने लगी है। वही कार्ड वितरण को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा कार्यालय के मुख्य द्वार पर काउंटर खोला गया है, ताकि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लेने में परेशानी ना हो।

फोटो कुंडहित 02: एडमिट कार्ड को लेकर बढ़ी चहल-पहल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें