Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWeather Update Relief from Heat as Clouds and Thunderstorms Expected in Jharkhand
कल से गिर सकता है तापमान, छाएंगे बादल और होगी गर्जन
जमशेदपुर में तापमान में वृद्धि के बाद, 26 अप्रैल के बाद झारखंड के विभिन्न जिलों में बादल छाने और तेज गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं से नमी आएगी। मौसम विभाग ने 28...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 12:04 PM

जमशेदपुर । लगातार कई दिनों से बढ़ रहे तापमान के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। 26 अप्रैल के बाद से झारखंड के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छा सकते हैं और तेज गर्जन के साथ बिजली चमक सकती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से नमी आएगी और उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग में 28 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट और 29 को येलो अलर्ट जारी किया है। यह भी कहा है कि बिजली चमकने के समय या बादल गरजने के समय ऊंचे स्थानों पर जाने से बचें। पेड़ों के नीचे, पोल के नीचे या खुले स्थानों पर रहने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।