Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUGC NET Exam Results Anish Kaur and Gurpreet Dhillon Achieve Over 99 Marks

यूजीसी नेट परीक्षा में 99% से ज्यादा अंक लेन वाले अनीश कौर व गुरप्रीत ढिल्लन को किया सम्मानित

यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम में अनीश कौर और गुरप्रीत ढिल्लन ने 99% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों छात्राओं को सी जी पी सी कार्यालय में सम्मानित किया गया। शिरोमणि गुरूद्वारा कमिटी के सदस्यों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
यूजीसी नेट परीक्षा में 99% से ज्यादा अंक लेन वाले अनीश कौर व गुरप्रीत ढिल्लन को किया सम्मानित

यूजीसी नेट परीक्षा के कल आए रिजल्ट में शहर की अनीश कौर और गुरप्रीत ढिल्लन को 99% से ज्यादा अंक हासिल हुए। इस अवसर पर दोनों को सी जी पी सी के कार्यालय में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को उपस्थित शिरोमणि गुरूद्वारा कमिटी के सचिव सरदार गुरचरण सिंह, प्रचारक बलदेव सिंह, शताब्दी यात्रा के इंचार्ज बलदेव सिंह, सी जी पी सी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदारा शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया एवं उज्वल भविष्य की कामना हेतु बधाई दी। सी जी पी सी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य में बच्चों की आगे की पढ़ाई या किसी भी तरह की जरूरत पर सी जी पी सी हर संभव प्रयास करेगी। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी जी पी सी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला,वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें