Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThree-Day Women s Conference Celebrates Emmanuel Baptist Church s Centenary

इमैनुएल बैपटिस्ट चर्च का इमैनुएल महोत्सव संपन्न

इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का अंतिम सत्र में सिस्टर आराधना होरो ने परमेश्वर के जीवित वचन प्रस्तुत किए। सम्मेलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
इमैनुएल बैपटिस्ट चर्च का इमैनुएल महोत्सव संपन्न

इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महिला सम्मेलन सह आत्मिक जागृति सभा इमैनुएल महोत्सव रविवार को सीतारामडेरा में संपन्न हो गया। महिला सम्मेलन के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे चर्च की रविवारीय आराधना के साथ हुई। इसकी अध्यक्षता चर्च के पास्टर रेव एलियार टोप्पो ने की। उपस्थित विश्वासियों को पवित्र बाइबल से मुख्य वक्ता पास्टर अजीत होरो ने नमक विषय पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सुबह 11:30 से महिला सम्मेलन का अंतिम सत्र शुरू हुआ। इसके तहत परमेश्वर के जीवित वचन को सिस्टर आराधना होरो ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रभु यीशु मसीह की सच्ची सेवा एक स्त्री ने की, उसी तरह आज प्रत्येक महिला को अपनी सर्वोच्च सेवा प्रभु यीशु मसीह के लिए करनी चाहिए। ताकि उनके जीवन, परिवार एवं समाज में एक अद्भुत आशीष की धारा बहे। उस महिला ने अपने आंसुओं से प्रभु के पांव धोकर अपने सिर के बालों से पोछा एवं बहुमूल्य इत्र प्रभु के ऊपर उड़ेल कर उनकी पहुनाई की।

सम्मेलन में झारखंड, ओडिशा, बंगाल एवं बिहार की सैकड़ों मसीही महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। चर्च के आराधना दल के द्वारा मधुर मसीही गीतों से समा बांधा गया। शताब्दी वर्ष महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष रौनक दास, मुख्य संयोजक समुएल महापात्र, उपाध्यक्ष माइकल दास, सह सचिव प्रतुष चौहान, खजांची थोमसन बेहरा, डिकन कमलेश एंड्रयू, जेपी प्रधान, इसाक समुएल, हेरोध कुमार, समिति सदस्य काजल दास, शंकर पदिया, अशोक मुखी, जेम्स तिग्गा, डिकसन नाथ और भाई मुर्मू एवं अंकेक्षक शांतनु बिसोई एवं पंकज गिरी थे। साथ ही भिन्न-भिन्न कमेटियों में सिस्टर शर्मिला, सिस्टर वंदना, सिस्टर सुलेखा, सिस्टर सुनीता, सिस्टर निरुपा, सिस्टर मौलिन, भाई सोमेश, भाई अभिषेक, भाई निर्मित, रेव शिशिर, भाई मोनू, भाई राहुल आदि शामिल थे। चर्च के मुख्य पुरोहित पास्टर रेव एलियार टोप्पो प्रार्थना कमेटी के संयोजक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें