Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThree-Day Spiritual Festival for Maha Shivratri Organized by Brahma Kumaris in Mango

ब्रह्मकुमारी मानगो शाखा का तीन दिवसीय 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला कल से

महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मकुमारी मानगो शाखा द्वारा 26 से 28 फरवरी तक 12 ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला त्र्यंबकम महादेव मंदिर में होगा, जिसमें सुबह और शाम आरती का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 26 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मकुमारी मानगो शाखा का तीन दिवसीय 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला कल से

महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मकुमारी मानगो शाखा की ओर से तीन दिवसीय 12 ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन 26 फरवरी से किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को ब्रह्म कुमारी के मानगो सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र संचालिका रूबी बहन ने दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक मानगो स्थित त्र्यंबकम महादेव मंदिर बड़ा हनुमान मंदिर दाईगुट्टू न्यू पुरुलिया रोड मानगो में परम पावन महाशिवरात्रि के उपलक्ष में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न 3 से शाम 8 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 8:30 बजे से 9 बजे एवं संध्या 6:30 से 7 बजे तक भव्य आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मानगो वासियों के लिए यह महत्वपूर्ण मौका है। तीन दिनों तक वे शिव की आराधना और उनके सानिध्य में अपना समय बिता सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन तीनों दिन आरती के लिए शहर के कई गणमान्य धर्मावलंबी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें