Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Power and Odisha Government Unveil Advanced Power Distribution Technology Center in Bhubaneswar

टाटा पावर ने ओडिशा में विद्युत वितरण केंद्र का किया उद्घाटन

टाटा पावर और ओडिशा सरकार के संयुक्त उद्यम टीपीसीओडीएल ने भुवनेश्वर में एक अत्याधुनिक विद्युत वितरण प्रौद्योगिकी केंद्र का अनावरण किया। यह केंद्र वितरण नेटवर्क प्रबंधन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 19 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
टाटा पावर ने ओडिशा में विद्युत वितरण केंद्र का किया उद्घाटन

टाटा पावर और ओडिशा सरकार के संयुक्त उद्यम टीपीसीओडीएल ने शनिवार को भुवनेश्वर में अत्याधुनिक विद्युत वितरण प्रौद्योगिकी केंद्र का अनावरण किया। कंपनी ने कहा कि यह केंद्र वितरण नेटवर्क प्रबंधन और परिचालन उत्कृष्टता में परिवर्तनकारी छलांग है। इसका उद्घाटन ओडिशा सरकार के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने किया। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा, टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, टाटा पावर के अध्यक्ष टीएंडडी संजय बंगा, टाटा पावर के नेतृत्व वाली ओडिशा डिस्कॉम- टीपीसीओडीएल, टीपीएसओडीएल, टीपीडब्ल्यूओडीएल और टीपीएनओडीएल के सीईओ और सरकार और टाटा पावर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कंपनी के मुताबिक यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र उन्नत परिचालन प्रौद्योगिकी (ओटी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणालियों को एकीकृत करता है। एक पावर सिस्टम कंट्रोल सेंटर (पीएससीसी) भी है, जो ओडिशा में नेटवर्क निगरानी, ​​निर्बाध प्रणाली संचालन और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें