Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Workers Union Holds Annual General Meeting with Significant Attendance

टाटा मोटर्स : नए इंप्लाई वार्ड के लिए शुरू होगी अप्रेंटिस में बहाली : आरके सिंह

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा में 4658 कर्मचारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने पिछले साल की गतिविधियों का लेखा-जोखा पेश किया और पीड़ित परिवारों को 40 करोड़ से अधिक की सहायता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 4 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स : नए इंप्लाई वार्ड के लिए शुरू होगी अप्रेंटिस में बहाली : आरके सिंह

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) सोमवार को हुई। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। कुल 4658 मजदूरों ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर दर्ज किए। एजीएम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की। सभा की शुरुआत में रतन टाटा के साथ मृत यूनियन सदस्यों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि नए इंप्लाई वार्ड के लिए अप्रेंटिस की बहाली निकालने की बातचीत अंतिम दौर में चल रही है, जिसकी घोषणा किसी भी दिन हो सकती है। उन्होंने सालभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा पेश किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि पिछले साल सेवा निधि के माध्यम से लगभग 9 करोड़ की रकम पीड़ित परिवारों के बीच बांटी गई। अबतक 131 पीड़ित परिवारों के बीच 40 करोड़ 91 लाख 63 हजार 304 रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। यह पहल 2017 में शुरू की गई थी। मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 70 लाख रुपये की मेडिकल सहायता भी जरूरतमंदों को दी गई। आमसभा से नए सदस्य बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों को स्वीकार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन ने मजदूर हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसका लाभ मजदूरों को मिला है। लिव बैंक के माध्यम से 96 लोगों को 1156 छुट्टी वितरित की गई। 2700 लोगों को स्थाईकरण कराया गया। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि यूनियन का अर्थ ही होता है साथ देना एवं साथ काम करना। आमसभा के दौरान यूनियन में चुनकर आए नये सदस्यों, पदाधिकारियों का सभा में उपस्थित मजदूरों से सभी का परिचय कराया गया। मंच पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी व अजय भगत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। मंच का संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया। परंपरा के तहत राष्ट्रगान के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की गई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें