Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Employees Receive Multi-Skill Certification and Salary Increase

टाटा मोटर्स के 98 कर्मियों को मिला मल्टी स्किल का लाभ

टाटा मोटर्स के 98 कर्मचारियों को मल्टी स्किल का लाभ मिला है, जिससे उनकी मासिक वेतन में लगभग 500 रुपये की वृद्धि होगी। कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यूनियन और प्रबंधन के बीच इस लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 30 Jan 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स के 98 कर्मियों को मिला मल्टी स्किल का लाभ

टाटा मोटर्स के विभिन्न विभागों के 98 कर्मचारियों को इस बार मल्टी स्किल का लाभ मिला है। इसके साथ ही इन कर्मचारियों के वेतन में मासिक लगभग 500 रुपये तक की वृद्धि होगी। हालांकि यह लाभ कब से दिया जाएगा, इसपर प्रबंधन तथा यूनियन वार्ता कर निर्णय लेंगे। बुधवार को टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (एमटीसी) में आयोजित कार्यक्रम में सभी 98 कर्मचारियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मल्टी स्किल का प्रमाणपत्र सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, प्रबंधन की ओर से एचआर हेड प्रणव कुमार, जीएम (ईआर एवं सीएसआर) सौमिक रॉय, वरीय एचआर पदाधिकारी प्रभु जी, गोपाल मिश्रा तथा पुणे से ऑनलाइन मार्शल फर्नांडिस शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल मल्टी स्किल प्राप्त मजदूरों ने यूनियन एवं प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए आभार जताया। साथ ही साथ यूनियन कार्यालय में भी बैठक की गई, जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने उन सभी कर्मचारियों को बधाई दी, जिन्हें मल्टी स्किल का लाभ मिला है। साथ ही 3 फरवरी को होने वाली यूनियन की आमसभा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें