Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Drivers Protest on Founder s Day for Fair Wages and Benefits

कान्वाई चालक संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स गेट पर करेंगे प्रदर्शन

तीन मार्च को टाटा मोटर्स के संस्थापक दिवस पर कान्वाई चालक प्रदर्शन करेंगे। कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि चालक न्यूनतम मजदूरी, ओवरटाइम वेतन, बोनस, इंश्योरेंस और पीएफ जैसी सुविधाओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 26 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
कान्वाई चालक संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स गेट पर करेंगे प्रदर्शन

तीन मार्च को संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स के कान्वाई चालक कंपनी गेट पर प्रदर्शन करेंगे। जानकारी देते हुए कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में न्यूनतम मजदूरी हर मजदूर पर लागू है। लेकिन यहां कान्वाई व्यवस्था में वह सुविधा नहीं है। ओवरटाइम का वेतन, सालाना बोनस, इंश्योरेंस, पीएफ आदि सुविधा से कान्वाई चालक वंचित हैं। इसको लेकर एक साल से कान्वाई चालक आंदोलनरत हैं। लेकिन हमलोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सोमवार को कान्वाई चालकों ने घोषणा की कि संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स पहुंचने वाले टाटा समूह के अधिकारियों से मिलकर कान्वाई चालक अपने परिवार के साथ अपना दर्द सुनाएंगे। इस मौके पर कान्वाई चालक ज्ञानसागर प्रसाद, उमेश प्रसाद, जुगल प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, रामचंद्र राव, वीरेंद्र पाठक, त्रिलोचन सिंह, मोहम्मद लतीफ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें