Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Cummins Employee Union Member Chandrabhooshan Pandey Dismissed Over Assault Incident

टाटा कमिंस यूनियन के पूर्व पदाधिकारी सीबी पांडेय बर्खास्त

जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक सचिव तथा स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रहे चंद्रभूषण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 6 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
टाटा कमिंस यूनियन के पूर्व पदाधिकारी सीबी पांडेय बर्खास्त

जमशेदपुर संवाददाता टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक सचिव तथा स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रहे चंद्रभूषण पांडोय को प्रबंधन ने मारपीट के मामले में गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि करीब सात माह पहले एसेंबली लाइन में चंद्रभूषण पांडेय की सहायक सचिव राजू मूर्ति तथा पूर्व कमेटी मेंबर हरीश सुनानी के साथ बहस के बाद मारपीट हुई। हालांकि यूनियन की ओर से किसी पक्ष ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी थी और न ही यूनियन सदस्य ने गवाही दी,पर पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। प्रबंधन ने उस आधार पर मामले की विभागीय जांच करायी। जांच में चंद्रभूषण पांडेय को दोषी करार दिया। इस मामले में राजू मुर्ति तथा हरीश सुनानी को दोषमुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह को भी प्रबंधन ने कंपनी के बाहर हुई एक मारपीट की घटना में बर्खास्त कर दिया था। अरुण के मामले में यूनियन के तत्कालीन पदाधिकारियों की गवाही के आधार पर कार्रवाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें