सदर अस्पताल में भी हृदय, मूत्र, फेफड़े की बीमारियों का होगा इलाज
जमशेदपुर के सदर अस्पताल में अब हृदय रोग, फेफड़ा, मूत्र रोग और डायबिटीज का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे। पहले फिजिशियन ही इलाज कर रहे थे, लेकिन अब नए डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। ये डॉक्टर अलग-अलग दिन...

जमशेदपुर के सदर अस्पताल में अब बड़ी बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। यहां इस महीने के अंत तक हृदय रोग, फेफड़ा, मूत्र रोग (यूरोलॉजी) और डायबिटीज का इलाज विशेष डॉक्टर करेंगे। पहले फिजिशियन ही इलाज कर रहे थे। जमशेदपुर के सरकारी अस्पतालों में फेफड़ा, मूत्र रोग व शुगर के विशेषज्ञ नहीं हैं। एमजीएम में भी जनरल फिजिशयन ही हैं, जो इन सभी बीमारियों का इलाज करते हैं। हृदय रोग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर का पिछले दिनों एमजीएम डिमना में नए डॉक्टर का चयन हुआ है। इन सभी बीमारियों के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है। ये डॉक्टर जल्द ही बैठेंगे। इनसे सदर अस्पतताल ने अनुबंध कर लिया है। अलग-अलग दिन बैठेंगे ये डॉक्टर
फेफड़ा रोग के लिए डॉक्टर विनायक, मूत्र रोग के लिए डॉ. अजय अग्रवाल, हृदय रोग के लिए डॉ. अभय कृष्णा और डायबिटीज मरीजों का इलाज डॉ. राम कुमार करेंगे। डॉ. राम कुमार ने अस्पताल में बैठना शुरू भी कर दिया है। शेष डॉक्टरों के लिए चैम्बर तय कर लिया गया है। जल्द ही ये डॉक्टर भी अपनी सेवा ओपीडी में देने लगेंगे। आवश्यकता होगी तो ये लोग मरीज को अस्पताल में भर्ती भी कर सकेंगे। इन डॉक्टरों के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिया गया है। ये सभी डॉक्टर दोपहर 12 से 3 बजे तक मरीजों को देखेंगे। डॉ. अभय कृष्ण मंगलवार, डॉ. अजय अग्रवाल बुधवार, डॉ. रामकुमार गुरुवार और डॉ. विनायक शनिवार को बैठेंगे। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भुवनेश्वर साह ने कहा कि यहां दूर-दूराज से मरीज आते हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से उन्हें प्राइवेट डॉक्टरों का मुंह देखना होता था, लेकिन अब इन मरीजों को सदर अस्पताल में ही यह सुविधाएं मिलने लगेंगी। अन्य विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अन्य डॉक्टर भी आ जाएंगे।
प्रखंडों में भी जल्द रखे जाएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि इसके अलावा जिले के प्रखंड के अस्पतालों में भी ऐसे विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत चल रही है। यदि वे तैयार हो जाते हैं तो उनसे भी सेवा सीएचसी के अस्पतालों में शुरू करा दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उनके इलाके में ही डॉक्टर मिल सकें और वहीं पर इलाज शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।