Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSeven Arrested in Shooting Case of Shivam Ghosh in Dhatkidih

शिवम पर फायरिंग में 7 को पुलिस ने भेजा जेल

19 फरवरी को धतकीडीह में शिवम घोष पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें शोएब, आसिफ, मनोज वीभर, विशाल वीभर, सोमेश राव, परवेज खान और विकास झा शामिल हैं। विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
शिवम पर फायरिंग में 7 को पुलिस ने भेजा जेल

धतकीडीह में 19 फरवरी को शिवम घोष पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार सात आरोपियों को जेल भेज दिया। इनके नाम शोएब अख्तर उर्फ शिबू, आसिफ, मनोज वीभर और उसका भाई विशाल वीभर, सोमेश राव उर्फ सोमी, परवेज खान उर्फ कैश खान और विकास झा उर्फ सोनू है। विकास झा आर्म्स सप्लायर है, जिससे इस गिरोह को हथियार मिला था। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल बरामद किया गया है। हमले में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। उसे घाटशिला स्टेशन में खड़ा कर दिया था। हमले के बाद सभी आरोपी बाईक और स्कूटी से घाटशिला पहुंचे और वहीं से कोलकाता गए थे। यह जानकारी एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को दी। कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इसी टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा।

इस कांड में सबसे पहले कोलकाता के चिंगड़ीकांटा से आसिफ को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद कोलकाता में ही न्यू टाउन स्थित सापुरजी इलाके में मनोज वीभर और विशाल वीभर को पकड़ा गया। शिबू को कोलकाता के बैरकपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसके साथ सोमश राव उर्फ सोमी भी था। जमशेदपुर से पुलिस की एक टीम घटना के बाद से ही कोलकाता में कैम्प कर रही थी। इधर, टीएमएच के सीसीयू में भर्ती शिवम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे अभी तक होश नहीं आया है। परिवार के सदस्य अस्पताल में ही कैम्प किए हुए हैं।

इन्हें बनाया गया है आरोपी

इस मामले में शिवम के भाई अनिमेष घोष के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शोएब अख्तर उर्फ शिबू, आसिफ, कैश, मनोज वीभर और उसका भाई विशाल वीभर, सोमेश राव उर्फ सोमी व एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर में अनिमेष घोष ने बताया है कि 19 फरवरी को वह अपने भाई शिवम घोष के साथ धतकीडीह गया था। उसका भाई आगे चल रहा था। वे लोग राज इलेक्ट्रॉनिक के पास पहुंचे कि अचानक तीन बाइक से हमलावर पहुंचे। दो बाइक पर चार युवक थे, जिन्हें वह पहचान नहीं सका। उनलोगों ने गोली चलाई, जिसमें तीन गोली शिवम को लगी। शिवम का मनोज और विशाल से पहले से विवाद चल रहा था। शोएब से भी उसका झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में गोली मारी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें