Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsScooter Accident Near Beltaand Chowk JCB Hits Rider Driver Arrested

पटमदा में अनियंत्रित जेसीबी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, घायल

टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बेलटांड़ चौक के पास एक सड़क दुघर्टना में मधुसूदन मोदक नामक स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। अनियंत्रित जेसीबी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा में अनियंत्रित जेसीबी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, घायल

टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बेलटांड़ चौक के समीप शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। पटमदा बाजार निवासी मधुसूदन मोदक (39) अपनी स्कूटी पर बेलटांड़ चौक स्थित अपनी दुकान आ रहे थे। बेलटांड़ से पटमदा की ओर आ रहा एक अनियंत्रित जेसीबी ने गलत दिशा में जाकर स्कूटी पर टक्कर मार दी। इसमें मधुसूदन के घायल होने के अलावा स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस ने घायल युवक को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर कर दिया गया। घटना में शामिल जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जबकि जेसीबी मशीन से शराब की पाउच बरामद की गई है। आरोप है कि नशे की हालत में जेसीबी चालक ने इस घटना को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें