Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Union Election Controversy Kolkata Court to Hear Allegations of Vote Rigging

रेलवे यूनियन चुनाव विवाद में 8 को होगी सुनवाई

दक्षिण पूर्व जोन में रेलवे यूनियन चुनाव विवाद को लेकर कोलकाता के अलीपुर न्यायालय में 8 तारीख को सुनवाई होगी। मेंस कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रेलवे ने लगभग 20 हजार कर्मचारियों को मतदान का अवसर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे यूनियन चुनाव विवाद में 8 को होगी सुनवाई

दक्षिण पूर्व जोन में रेलवे यूनियन चुनाव विवाद को लेकर दायर अर्जी पर कोलकाता के अलीपुर न्यायालय में 8 तारीख को सुनवाई होगी। मेंस कांग्रेस ने कोलकाता हाईकोर्ट में अर्जी देकर वोटों की गिनती में कदाचार का आरोप लगाया है। मेंस कांग्रेस के अनुसार, रेलवे ने साजिश के तहत लगभग 20 हजार कर्मचारियों को मतदान का अवसर नहीं दिया। वहीं, चुनाव से पूर्व मेंस कांग्रेस ने जोनल अधिकारियों के समक्ष तबादलों के कारण इधर-उधर गए कर्मचारियों के नाम जोड़ने का मुद्दा उठाया था। कोलकाता हाईकोर्ट ने अर्जी को स्वीकार कर जिला न्यायालय को शीघ्र सुनवाई का निर्देश दिया है। मेंस कांग्रेस ने रिजेक्ट बैलट की दोबारा गिनती की मांग की है। हाईकोर्ट ने रेलवे को सीसीटीवी फुटेज और मतपत्रों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व जोन में दिसंबर में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव हुआ था, जिसमें मेंस कांग्रेस को लगभग 600 वोट कम मिले थे और वह मान्यता से वंचित रह गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें