Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsProtests Erupt Against Proposed Advocate Amendment Act 2025 in District Court

अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ प्रदर्शन

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में वकीलों ने शुक्रवार को प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध किया। वकीलों का कहना है कि यह संशोधन उनके संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है। बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ प्रदर्शन

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के प्रारूप का विरोध किया गया। इसको लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन वकीलों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है। धारा 35 ए के तहत वकीलों के संवैधानिक अधिकार (संविधान के अनुच्छेद 19) को दबाने का प्रयास है। यह उनकी तथा एसोसिएशन की स्वायत्तता एवं अखंडता को चोट पहुंचाने की साजिश है। वकीलों को निलंबित करने का अधिकार बार काउंसिल ऑफ इंडिया को दिया जा रहा है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सरकार अपने तीन प्रतिनिधि रखने का अधिकार चाहती है। जबकि देश के 27 लाख वकील चुनाव के माध्यम से बार काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन करते हैं। मनोनयन के माध्यम से वह राज्य बार काउंसिल एवं जिला बार एसोसिएशन पर नियंत्रण और कार्रवाई करना चाहती है। लीगल प्रैक्टिशनर के नाम पर वकालत की नई परिभाषा सरकार गढ़ रही है, जिसे मंजूर नहीं किया जा सकता है। जब वकीलों पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया का नियंत्रण है तो विदेशी लॉ फर्म पर केंद्र सरकार कैसे और क्यों नियंत्रण रखना चाहती है। आंदोलन में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील जायसवाल, पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी जेबी सिंह, मो. कासिम, टीएन ओझा, रामजीत पांडेय, राजू सिंह, विनीता सिंह, जयंतो डे, जेकेएम राजू, मो. जाहिद इकबाल, निशांत कुमार, नरेंद्र सिंह, राहुल राय, राहुल प्रसाद, बबीता जैन, कुलविंदर सिंह, श्रीकांत सिंह, सुनील महतो आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें