Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPrime Minister Modi s Mann Ki Baat to Feature Jharkhand s Naman Family

पीएम के मन की बात कल नमन कार्यालय में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें एपिसोड में झारखंड के जमशेदपुर स्थित नमन परिवार को विशेष जगह दी गई है। 27 अप्रैल को, नमन परिवार के सदस्य शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के मन की बात कल नमन कार्यालय में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड में इस रविवार झारखंड को विशेष प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है। पूर्वी भारत के चार प्रमुख राज्यों बिहार, बंगाल, उड़ीसा और झारखंड में से इस बार जमशेदपुर स्थित नमन परिवार को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ने का गौरव प्राप्त हुआ है। देशभर में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने वाले नमन परिवार के सदस्य 27 अप्रैल के पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री जी के विचारों को सामूहिक रूप से सुनेंगे और साथ ही शहीद परिवारों एवं पूर्व सैनिकों को समर्पित एक विशेष आयोजन का भी हिस्सा बनेंगे। यह आयोजन साकची काशीडीह स्थित नमन कार्यालय में होगा, जहां नमन के सदस्यगण, पूर्व सैनिक, युवा और समाजसेवी एकत्रित होंगे। देश के रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का सम्मान और उनके परिवारजनों के साथ एक आत्मीय संवाद कार्यक्रम का केन्द्र बिंदु होगा।

जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि इस विशेष आयोजन के कार्यक्रम समन्वयक नमन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ देशभर के 13 अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों को भी इस बार सीधे जोड़ा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें