Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Raid on Lalit Narayan Singh s House Leads to Allegations of Misconduct

उलीडीह में अमरनाथ गिरोह के सदस्य के घर छापा, पकड़कर पीटा

गुरुवार की रात पुलिस ने उलीडीह सर्वोदय पथ निवासी ललित नारायण सिंह के घर पर छापेमारी की। ललित की गिरफ्तारी के दौरान परिवार के सदस्यों पर पुलिस ने गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। ललित की पत्नी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
उलीडीह में अमरनाथ गिरोह के सदस्य के घर छापा, पकड़कर पीटा

उलीडीह सर्वोदय पथ निवासी और अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य ललित नारायण सिंह के घर पर गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान ललित ने भागने की कोशिश की, तो उसे पकड़कर घर के सामने ही पिटाई कर दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ललित को पकड़ने आई पुलिस पर परिजनों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों से गाली-गलौज और मारपीट की। बाद में सबूत मिटाने के उद्देश्य से उन्होंने कैमरे तोड़ दिए। ललित की पत्नी अंकिता देवी ने मुख्यमंत्री, डीआईजी समेत अन्य आला अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के रूप में सौंपा है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने गुरुवार की रात उलीडीह थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना परिसर में हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। बताया जा रहा है कि छापेमारी में उलीडीह थाना प्रभारी के साथ कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में जबकि कुछ सिविल ड्रेस में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें