Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Hosts Successful Inter-Year Cricket Tournament

इलेक्ट्रिकल प्रीमियर लीग 2025 का समापन

एनआईटी जमशेदपुर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सोसाइटी ने 10 से 26 अप्रैल तक एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। बीटेक अंतिम वर्ष की टीम विजेता बनी, जबकि द्वितीय वर्ष की टीम उपविजेता रही। उज्ज्वल कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिकल प्रीमियर लीग 2025 का समापन

एनआईटी जमशेदपुर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सोसाइटी द्वारा 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सफलतापूर्वक एक अंतर-वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीटेक के चारों वर्ष, साथ ही एमटेक और पीएचडी के छात्रों ने भाग लिया।कई रोमांचक मुकाबलों के बाद बीटेक अंतिम वर्ष (चौथे वर्ष) की टीम ने बेहतरीन खेल और मजबूत समन्वय के साथ विजेता का खिताब जीता। वहीं द्वितीय वर्ष बी.टेक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।उज्ज्वल कुमार, जो बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं, को टूर्नामेंट में उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ) घोषित किया गया। समापन दिवस को और भी विशेष बनाते हुए, लड़कियों का एक क्रिकेट मुकाबला भी आयोजित किया गया, जिसमें द्वितीय वर्ष बीटेक की छात्राओं की टीम ने जीत हासिल की। इस मुकाबले में शुभांगी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया।समापन समारोह में एनआईटी जमशेदपुर के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) डॉ. निशीथ कुमार राय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें