Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNHM Recruitment Written and Skill Test Dates Announced for 303 Positions in Jamshedpur

स्वास्थ्य विभाग में 303 पदों पर नियुक्ति को 4 से होगी लिखित और दक्षता परीक्षा

पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 303 पदों के लिए लिखित और दक्षता परीक्षा की तिथि 04 से 08 फरवरी घोषित की गई है। 623 पूर्ण और 313 अपूर्ण आवेदन मिले हैं। आवेदक अपना प्रमाण पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 24 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग में 303 पदों पर नियुक्ति को 4 से होगी लिखित और दक्षता परीक्षा

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत 303 पदों पर संविदा के आधार पर होने वाली नियुक्ति को लेकर लिखित एवं दक्षता परीक्षा तिथि स्वास्थ्य विभाग ने घोषित कर दी है। अलग-अलग पदों के लिए 04 फरवरी से 08 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 623 संपूर्ण प्रमाण पत्र सहित आवेदन जबकि 313 अपूर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। पूरी सूची जिला के वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है। अपूर्ण प्रमाण पत्र वाले आवेदक यदि वांछित प्रमाण पत्र परीक्षा तिथि के पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कराते हैं तो वे भी संबंधित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार द्वारा निर्गत फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें