Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew Vocational Courses in East Singhbhum Schools Enhance Skills for Students

सरकारी प्लस टू स्कूलों में शुरू होंगे मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सहित आईटी कोर्स

पूर्वी सिंहभूम के प्लस टू स्कूलों में दो नए वोकेशनल कोर्स जोड़े जाएंगे, जिसमें मीडिया, एंटरटेनमेंट और आईटी शामिल हैं। यह कोर्स नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे। इन पाठ्यक्रमों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी प्लस टू स्कूलों में शुरू होंगे मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सहित आईटी कोर्स

पूर्वी सिंहभूम के प्लस टू स्कूलों में वोकेशनल की पढ़ाई में दो नए और कोर्स जोड़ी जाएंगे। इससे स्कूली विद्यार्थियों को हुनर संवारने का मौका मिलेगा। यह वोकेशनल कोर्स नौवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चल रहे हैं, जिसमें पहले दो स्कूल बीपीएम प्लस टू हाईस्कूल बर्मामाइंस, आदिवासी प्लस टू स्कूल सीतारामडेरा शामिल हैं। इसके बाद पटमदा प्लस टू स्कूल में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की गई है। इन स्कूलों में पहले से रिटेल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के कोर्स चल रहे हैं। यहां जल्द ही मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सहित आईटी कोर्स शुरू किए जाएंगे।

स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्स के साथ मीडिया एंटरटेनमेंट और आईटी कोर्स भी विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कर सकेंगे। आईटी के लिए शिक्षक रखे जा चुके हैं, जबकि मीडिया एंटरटेनमेंट के लिए शिक्षक रखे जाएंगे। नौवीं से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और आईटी को अपनी रुचि के अनुसार, चुन सकेंगे। 2025-26 सत्र से स्कूल में इन विषयों की कक्षाएं शुरू होगी।

वोकेशनल में बढ़ रही विद्यार्थियों की रुचि

सरकारी स्कूलों में बच्चों में वोकेशनल कोर्स के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है। सीतारामडेरा आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल वोकेशनल के शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों में वोकेशनल कोर्स को लेकर धीरे-धीरे रुचि बढ़ रही है। इन विषयों में विद्यार्थियों की लगातार संख्या बढ़ी है। कई विषय पर शुरू करने की योजना बन रही है। आईटी (इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी) में लगातार कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष तक नियमित पढ़ाई करने पर छात्रों को जैक की ओर से प्रमाण पत्र के अलावा डिप्लोमा की डिग्री दी जाएगी। दोनों ही कोर्स इसी सत्र से प्रारंभ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें