नीट यूजी का प्रवेश पत्र एक मई को होगा जारी
जमशेदपुर। NEET UG 2025 के एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। ये कार्ड एनटीए की वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त होंगे। परीक्षा 4 मई 2025 को एक ही शिफ्ट में होगी, जिसका समय दोपहर 2 बजे से...

जमशेदपुर।राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी 2025) में भाग लेने जा रहे छात्रों के एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जायेंगे। नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकेगा, किसी भी छात्र को ऑफलाइन प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एक दिन एवं एक ही शिफ्ट में करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 4 मई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।