Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder of Mandeep Singh in Golmuri Knife Attack After Car-Bike Collision

गोलमुरी में कार से बाइक की टक्कर के बाद विवाद, टिनप्लेट कंपनी के प्रशिक्षु की गला काटकर हत्या, दो गिरफ्तार

गोलमुरी के टिनप्लेट बनास रोड पर शुक्रवार रात 12 बजे एक कार और बाइक के बीच मामूली विवाद में 27 वर्षीय मनदीप सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मनदीप और उसका दोस्त रॉकी कार सवार युवकों से झगड़ पड़े थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 2 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
गोलमुरी में कार से बाइक की टक्कर के बाद विवाद, टिनप्लेट कंपनी के प्रशिक्षु की गला काटकर हत्या, दो गिरफ्तार

गोलमुरी के टिनप्लेट बनास रोड में शुक्रवार रात 12 बजे कार से बाइक की टक्कर से हुए मामूली विवाद में मनदीप सिंह (27) नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह टिनप्लेट के ढाला रोड का ही निवासी था और टिनप्लेट कंपनी में प्रशिक्षु था। उसकी हत्या घर से करीब 100 मीटर दूरी पर की गई। उसके एक साथी रॉक्सन स्मिथ उर्फ रॉकी (20) पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने चाकू से वार कर मनदीप का गला काट दिया। रिटायरमेंट पार्टी से लौट रहे थे दोनों

घटना के संदर्भ में मनदीप के भाई दलबीर सिंह ने बताया कि उनका भाई मनदीप सिंह अपने दोस्त रॉकी के साथ शुक्रवार को टिनप्लेट कंपनी में आयोजित दो कर्मचारियों की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने गया था। वे लोग स्कूटी से थे। रात करीब 12 बजे उनका भाई स्कूटी चलाकर रॉकी के साथ घर लौट रहा था। अचानक एक कार पर सवार तीन युवक जो नशे में थे, उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे उनका भाई दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। इसपर उसने कार पर सवार लोगों को रोका और गलत ढंग से गाड़ी चलाने की बता कही। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद मनदीप और रॉकी दोनों ही स्कूटी से टिनप्लेट के ढाला रोड स्थित अपने घर की तरफ जा रहे थे कि वे युवक कार से पीछा करते हुए आए और ओवरटेक कर उनके भाई और रॉकी को टिनप्लेट के बनास रोड में रोका। उनकी गाड़ी में धारदार हथियार था। सभी गाड़ी से उतरे और मनदीप और रॉकी पर हमला कर दिया। मनदीप के गले में चाकू से वार किया गया, जिससे वह वहीं गिर गया। रॉकी पर भी चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। उसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। मौके पर ही मनदीप की मौत हो गई, जबकि रॉकी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों में पिता, पुत्र और साला शामिल

हमलावरों में बनास रोड निवासी अवतार सिंह (60), उनका बेटा नवदीप सिंह और अवतार का साला बिरसानगर जोन नम्बर 7 निवासी बलबीर सिंह के शामिल होने का आरोप मनदीप के परिजनों ने लगाया। इस मामले में केस ढाला रोड निवासी मंगल सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने नवदीप सिंह और बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद लोग पहुंचे थाना

घटना के बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजन थाना पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनदीप अविवाहित था। इस मामले में गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। तीसरे आरोपी को पकड़ने लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें