Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMLA Purnima Sahu Advocates for Tourism Development in Jharkhand to Create Jobs

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने से रुकेगा पलायन : पूर्णिमा

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा जैसे स्थलों का पर्यटन विकास किया जाना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन रुक सकेगा। उन्होंने चैम्बर के जरिए रोजगार मेला आयोजित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने से रुकेगा पलायन : पूर्णिमा

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा आदि जगहों पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसकी अनदेखी की गई है। अगर पर्यटन स्थलों को विकसित कर इसका उपयोग औद्योगिक रूप में किया जाय, तो यह रोजगारपरक साबित होगा। रोजगार के लिये भटक रहे युवाओं को पलायन रुकेगा। इसके लिये उन्होंने चैम्बर के द्वारा रोजगार मेला के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा, इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर जल्द इस पर आगे बढ़ने के लिये सरकार को सुझाव देंगी और प्रशासनिक स्तर पर पहल करवाने का प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर की समस्या जो चैम्बर सदस्यों के माध्यम से उठाया गया। उन्होंने इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने की।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने विधायक पूर्णिमा साहू का स्वागत करते हुये कहा कि यह हमलोगों के लिये गर्व का विषय है कि एक महिला प्रत्याशी इस क्षेत्र से विधायक बनकर झारखंड विधानसभा पहुंची है। हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वे हमारी समस्याओं के समाधान के लिये प्रयासरत होंगी। कहा आज भी यहां एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हो सका है जबकि छोटे से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बन रहा है।

इस दौरान उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा जमशेदपुर के मानगो, जुगसलाई आदि क्षेत्रों में अनाबाद बिहार के जमीन का सर्वे नहीं होने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि इसके नहीं होने से जमीन की खरीद-बिक्री आम आदमी नहीं कर पा रहा है। उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने ट्रैफिक के मुद्दे को उठाया और इसके जल्द निराकरण की मांग रखी। श्रवण देबुका ने जुगसलाई में फायर ब्रिगेड यूनिट की अति आवश्यकता पर बल देते हुये इसकी मांगी रखी। कार्यक्रम में स्मिता पारीख, अरुण अग्रवाल इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, चैम्बर के पदाधिकारीगण अनिल मोदी, सचिव भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया, कृपाशंकर मूनका आदि उद्यमी एवं व्यवसायीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें