Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMassive Rush of Kumbh Pilgrims Causes Chaos at Tatanagar Station

धक्का-मुक्की कर प्रयागराज की अंतिम ट्रेन पर रवाना हुए सैकड़ों यात्री

सोमवार शाम को कुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस में टाटानगर स्टेशन पर उमड़ी। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ स्नान के लिए यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचे, जबकि ट्रेन देर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 26 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
धक्का-मुक्की कर प्रयागराज की अंतिम ट्रेन पर रवाना हुए सैकड़ों यात्री

कुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार शाम संतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस में उमड़ी। इससे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में अफरातफरी मची थी। दरअसल, महाशिवरात्रि में महाकुंभ स्नान के इच्छुक लोग (महिला-पुरुष) 10 बजे से स्टेशन पहुंचने लगे थे, जबकि ट्रेन का समय दोपहर में सवा एक बजे था। संतरागाछी से रीशिड्यूल होने के कारण ट्रेन चार बजे बाद टाटानगर आई। ट्रेन पहुंचते ही यात्रियों में कोच में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। यात्रियों को जनरल कोच में कतार चढ़ाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों व वाणिज्य कर्मचारी माइक से घोषणा कर रहे थे। लेकिन दर्जनों लोग स्लीपर और एसी कोच की गेट पर लटके दिखे। इधर, भीड़ के कारण 30-40 लोग ट्रेन के किसी कोच पर सवार नहीं हो सके। दरअसल, संतरागाछी व खड़गपुर से ही जनरल कोच आधे से ज्यादा भरा था। इससे टाटानगर के यात्री जनरल कोच में सीट नहीं मिलने पर फर्श व शौचालय के साथ गेट पर बैठे थे। भला हो कि ट्रेन का ठहराव कम स्टेशनों पर है, इससे यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बताया जाता है कि रविवार को टाटानगर से जम्मूतवी एक्सप्रेस और टाटानगर से रोज गुजरने वाली पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के तीन दिनों से रद्द रहने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। इधर, आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस 25 और हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है। इधर, जमशेदपुर से रोज 17-18 बस प्रयागराज जा रही है लेकिन ट्रेन रद्द होने के कारण श्रद्धालुओं को जगह नहीं मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें