Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLand Dispute in Mango Claim on Property Near Ganga Memorial Hospital

मानगो अंचल ने कराई विवादित जमीन की मापी, निकली रैयती

मानगो अंचल कार्यालय ने डिमना रोड पर गंगा मेमोरियल अस्पताल के पास की जमीन की मापी की, जो रैयती निकली। अजय गौड़ ने इस जमीन पर दावा किया है और उनके पास कागजात हैं। हो समाज ने इस जमीन को अपना श्मशान बताकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
मानगो अंचल ने कराई विवादित जमीन की मापी, निकली रैयती

मानगो अंचल कार्यालय ने एक रैयत के आवेदन पर शुक्रवार को डिमना रोड से आस्था स्पेश टाउन जाने वाले रोड पर गंगा मेमोरियल अस्पताल के पास की जमीन की मापी कराई। हालांकि वह जमीन रैयती निकली। इस जमीन पर अजय गौड़ नामक व्यक्ति का दावा है। उनके पास इसके कागजात भी हैं। अजय गौड़ ने मानगो अंचल में अपनी जमीन की मापी के लिए आवेदन दिया था। मानगो के अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने इस मामले में अंचल निरीक्षक, अंचल अमीन और राजस्व कर्मचारी को मापी के लिए अधिकृत किया था। इन सभी ने शुक्रवार को जब जमीन की मापी की, तो वह रैयती निकली। उल्लेखनीय है कि डिमना रोड में आस्था स्पेस टाउन मोड़ के पास अजय गौड़ के द्वारा कराई गई जमीन की घेराबंदी को हो समाज के लोगों ने गत 14 अप्रैल को तोड़ दिया था। हो समाज लंबे समय से शंकोसाई की इस जमीन को अपना श्मशान बता रहा है। इस वजह से उसने वहां पर अपना बोर्ड भी लगा रखा है। इससे पूर्व वहां बांस के सहारे टीन के बोर्ड से घेराबंदी की गई थी। जब हो समाज के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे बड़ी संख्या में पहुंचे और बांस से मार-मारकर उसे गिरा दिया था। इस तोड़फोड़ में महिलाएं भी शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें