Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKnow what happened in this area of Jamshedpur after the death of two dogs

जानिये दो कुत्तों की मौत के बाद क्या हुआ जमशेदपुर के इस इलाके में

धतकीडीह ब्लॉक-ए में शुक्रवार देर रात कार सवार युवकों ने दो कुत्तों को कुचल दिया। इससे दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Jan 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on
जानिये दो कुत्तों की मौत के बाद क्या हुआ जमशेदपुर के इस इलाके में

धतकीडीह ब्लॉक-ए में शुक्रवार देर रात कार सवार युवकों ने दो कुत्तों को कुचल दिया। इससे दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जानकारी के अनुसार ब्लॉक-ए निवासी पन्ना खान व नीतू खान के घर शुक्रवार को शादी कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद दो युवक नशे में धुत होकर निकले और थोड़ी ही दूर शहजाद खान के घर के ठीक सामने सो रहे दो कुत्तों पर कार चढ़ा दी। दोनों कुत्तों की मौत हो गई। इसके बाद शहजाद खान और आसपास के लोग निकले और युवकों को डांट-फटकार कर समझाने लगे। पर युवकों ने फोन कर 20-25 अन्य युवकों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में लाठी-डंडा लेकर पहुंचे 20-25 युवकों ने हमला कर दिया। शहजाद खान के पक्ष से भी लोगों ने लाठी-डंडे चलाए। दोनों पक्ष के लोगों को आंशिक रूप से चोट आई। शहजाद खान का आरोप है कि इस दौरान पन्ना खान द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्तौल भी हवा में लहराकर लोगों को धमकी दी गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें