संविदा शिक्षक संघ ने नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने जेपीएससी द्वारा बैकलॉग और नियमित नियुक्तियों में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जेपीएससी को अभ्यर्थियों के...

झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने जेपीएससी की ओर से बैकलॉग और नियमित नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जेपीएससी द्वारा बैकलॉग और नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थी का कटऑफ न दिखाना पारदर्शिता को संदेहास्पद बनाता है। आखिर जिसकी नियुक्ति हो रही है, उसका अंक, जिसकी नियुक्ति नहीं हुई, उससे ज्यादा है या कम, यह कैसे पता चलेगा। जितने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके सभी प्वाइंट क्यों नहीं जेपीएससी जारी करती है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का प्वाइंट जारी न करना सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर संदेह पैदा करता है। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से जेपीएससी से मांग की है कि अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।