Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Team for 68th SGFI Under-14 Sepak Takraw Competition Includes 3 Students from Kasturba Gandhi Girls School

आंध्र प्रदेश में सेपक टकरा प्रतियोगिता, झारखंड टीम में पटमदा की 3 छात्राएं

68वीं एसजीएफआई अंडर-14 सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की 3 छात्राएं ललिता हांसदा, ललिता बास्के और दुनिया टुडू शामिल हैं। यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 22 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश में सेपक टकरा प्रतियोगिता, झारखंड टीम में पटमदा की 3 छात्राएं

68वीं एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) अंडर-14 सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए बनी झारखंड टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की 3 छात्राएं भी शामिल की गई हैं। इसमें ललिता हांसदा, ललिता बास्के व दुनिया टुडू शामिल हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होगा। मंगलवार को रांची से हरी झंडी दिखाकर अंडर-14 बालक व बालिका टीम को रवाना किया गया। बालक वर्ग में गोपी हांसदा, राजवीर महतो, मलय द्विवेदी, सत्यम महतो व चंदन महतो शामिल हैं। वहीं, बालिका वर्ग में ललिता हांसदा, ललिता बास्के, पार्वती कुमारी, नजमीन खातून, सुनीता टुडू के साथ कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश गौतम मैनेजर दुर्गा पूर्ति रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें