Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Academic Council Exam Student Arrested in Science Paper Leak Case

मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक में जमशेदपुर से छात्र गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान का पेपर लीक मामले में एक छात्र को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने परीक्षा के दौरान चिट के साथ पकड़े जाने पर पुलिस से कहा कि उसे यह चिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक में जमशेदपुर से छात्र गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में साइंस का पेपर लीक मामले के तार जमशेदपुर से भी जुड़ गए हैं। पुलिस ने जमशेदपुर से बिरसानगर निवासी एक छात्र को गिरफ्तार किया है। वह परीक्षार्थी है और उसे जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी स्कूल में साइंस की परीक्षा देने के दौरान ही पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। छात्र राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर का छात्र है और 20 फरवरी को वह पीएमश्री पीपुल्स एकेडमी स्कूल बाराद्वारी में साइंस की परीक्षा में देने पहुंचा था। परीक्षा के दौरान वीक्षकों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ तो तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक पर्ची (चिट) बरामद की गई। चिट में परीक्षा में पूछे गए प्रश्न क्रामांक के अनुसार हूबहू उत्तर लिखे हुए थे। इससे वीक्षकों को शक हुआ। उसके पास पहले से लीक हुआ प्रश्नपत्र उपलब्ध था, जिसके आधार पर उसने पूरे प्रश्न पत्र का हूबहू उत्तर बनाकर चिट अपने पास रख लिया था। वीक्षकों व परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त चिट उसे परीक्षा केंद्र के बाथरूम से मिला। इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई। हालांकि बैग में कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद केंद्राधीक्षक द्वारा छात्र के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस उसे पूछताछ कर पेपर लीक मामले में लिंक तलाश रही है।

पीपुल्स एकेडमी के प्रधानाध्यापक ने दर्ज कराया केस

गिरफ्तार छात्र के खिलाफ पीएमश्री पीपुल्स एकेडमी स्कूल के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक चन्द्रदीप पांडेय ने सीतारामडेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक ने कहा कि 20 फरवरी को पीपुल्स एकेडमी स्कूल के मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर विज्ञान की परीक्षा सुबह 09.45 बजे शुरू हुई। इसके बाद लगभग 11.50 बजे परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या-07 में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त वीक्षक संदीप पात्र एवं नेहा अंजुम ने बिरसानगर के राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र को चिट के साथ पकड़ा। इसकी सूचना उन्होंने तल्काल केंद्राधीक्षक एवं केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी हरि सोरेन को दी। रूलिंग कागज की उक्त पर्ची (चिट) पर हस्तालिखित प्रश्न क्रमांक 31 से 52 एब 40 से 52 उतर सहित लिखे हुए पाए गए। चिट में प्रश्न क्रमांक संख्या-51 का उत्तर दो बार लिखा पाया गया। पुर्जे पर लिखित प्रश्न संख्या का क्रमाक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका के कमांक से हूबहू मिल रहा था। प्रश्न क्रम संख्या 31 से 52 तक के सभी प्रश्न सब्जेक्टिव थे।

पुलिस टीम गठित

सोशल मीडिया पर वायरल मैट्रिक के हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के हूबहू होने के बाद जैक द्वारा उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन इसको लेकर अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर निगरानी रखने के लिए टीम गठित की है। इस मामले में असमाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रमक खबर फैलाने की आशंका को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, साइबर अपराध के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो अपने साइबर सेल को अलर्ट मोड में रखते हुए सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्नपत्र से संबंधित किसी भी अफवाह-सूचना का पता लगा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके। यदि जिले में ऐसी कोई गतिविधि पाई जाती है तो यथाशीघ्र दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पूर्वी सिंहभूम जिले से मांगी गई रिपोर्ट

छात्र के पकड़े जाने पर मामले में मुख्यालय से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। पकड़े गए छात्र का पेपर लीक वाले आरोपियों से लिंक की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर फिलहाल कुछ भी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें