Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur s Akshat Sarkar s Robo Bot Stuns at IIT Bombay Tech Fest

आईआईटी बॉम्बे के टेक फेस्ट में जमशेदपुर का अक्षत बना उप विजेता

जमशेदपुर के अक्षत सरकार ने आईआईटी बॉम्बे के टेक फेस्ट में अपने रोबो बॉट से सबको प्रभावित किया। 1300 प्रतिभागियों में से उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवाचार श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया। उनके अद्वितीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 21 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी बॉम्बे के टेक फेस्ट में जमशेदपुर का अक्षत बना उप विजेता

जमशेदपुर के अक्षत सरकार के रोबो बॉट ने आईआईटी बॉम्बे के टेक फेस्ट में धूम मचा दी। गुलमोहर स्कूल टेल्को में सातवीं के छात्र अक्षत ने गियर और मोटर के कुशल उपयोग से रोबो बॉट को प्रभावी और चुस्त बना दिया था, जिसके कारण इसका प्रदर्शन लोगों को हैरान कर देने वाला था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने 17 से 19 दिसंबर तक एशिया के सबसे बड़े विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव में से एक टेक फेस्ट के 28वें संस्करण का आयोजन किया। इसमें रोबो वॉर्स, एयूवी, रोबोटिक्स और हैकाथॉन जैसी प्रतियोगिताएं दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। ब्लिक्साथन ने युवाओं को तकनीक और रचनात्मकता का उपयोग कर वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए अपने रोबोटिक्स कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। जूनियर कैटेगरी ब्लिक्साथन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक रोबो बॉट बनाकर रोबो फुटबॉल मैच में भाग लेना था। अक्षत ने ऐसा रोबो बॉट बनाया, जिसने न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अपने अनोखे और नवाचारी डिज़ाइन के लिए जजों और दर्शकों से खूब सराहना भी बटोरी। उनके डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के पहलुओं ने अंतरराष्ट्रीय टीमों का ध्यान भी खींचा। अक्षत के रोबो बॉट को सर्वश्रेष्ठ नवाचार श्रेणी पुरस्कार में 1300 प्रतिभागियों में से उपविजेता घोषित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने अक्षत की सफलता के लिए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें