पहलगाम आतंकी हमले की अहले सुन्नत व जमात ने निंदा की
जमशेदपुर में तंजीम अहले सुन्नत व जमात के तहत मस्जिदों के सामने आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मौलाना बुरहानुल हुदा नूरी ने कहा कि आतंकवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं है और निर्दोष हत्या...

जमशेदपुर। तंजीम अहले सुन्नत व जमात के तत्वावधान मे जम्मू - कशमीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरुद्ध शहर की कई मस्जिदों के सामने आज बाद नमाज जुमा नमाजियों ने निंदा करते हुए प्रदर्शन किया । जवाहरनगर मानगो के नूरी मरकज के सामने होने वाले प्रदर्शन मे जमात के उपाध्यक्ष व नूरी मरकज के डायरेक्टर मौलाना बुरहानुल हुदा नूरी ने कहा कि आतंकवाद से धर्म का कोई संबंध नही होता है । इस्लाम अमन , शांति व भाईचारगी का संदेश देता है । अल्लाहताला ने कुरान मे फरमाया कि भी निर्दोष की हत्या सम्पूर्ण मानवता की हत्या है । पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले की सभी उलेमाकराम निंदा कर रहे हैं । भारत का हर शांतिप्रिय नागरिक दुखी व क्रोधित है किन्तु कुछ लोग इसे धार्मिक रंग देकर भारत की गंगा - जमनी सभ्यता को दफनाने का प्रयास कर रहे हैं , ऎसे लोग देश व राष्ट्रीय के लिए खतरा हैं । दोषी आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए । इस मौके पर मौला अली मस्जिद के इमाम हाफिज इमरान रजा , शबीना मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद कादरी , तंजीम के कानूनी सलाहकार उमैद इम्तियाज , गुलाम सरवर कादरी सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।