Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC Secures Playoff Spot in ISL 2024-25

जेएफसी आईएसएल प्लेऑफ को हुआ क्वालीफाई

जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2024-25 प्लेऑफ में स्थान हासिल किया है, जो उनकी दूसरी योग्यता है। मुख्य कोच खालिद जमील की अगुवाई में टीम ने 37 अंक अर्जित किए हैं। मोहन बागान एसजी की ओडिशा एफसी पर जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 24 Feb 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
जेएफसी आईएसएल प्लेऑफ को हुआ क्वालीफाई

जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 प्लेऑफ़ में एक स्थान सुरक्षित कर लिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्लब की यह दूसरी योग्यता है। यह उपलब्धि उनकी पहली प्लेऑफ़ उपस्थिति के बाद, दो साल के इंतजार के बाद आई है। मुख्य कोच खालिद जमील के मार्गदर्शन में जमशेदपुर एफसी ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 37 अंक अर्जित किए हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिला दी है।खालिद जमील दो बार आईएसएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कोच बन गए हैं। उनका नेतृत्व और रणनीतिक कौशल जमशेदपुर एफसी की सफलता में सहायक रहा है, जिससे टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा मिली है। रविवार के मैच में मोहन बागान एसजी की ओडिशा एफसी पर जीत के बाद जमशेदपुर एफसी के क्वालीफिकेशन की खबर पर मुहर लग गई। जैसे-जैसे टीम प्लेऑफ़ के लिए तैयारी कर रही है, प्रशंसक और समर्थक बड़ी उपलब्धि के जश्न में डूब रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें