Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInterstate Youth Exchange Program Launches in Jamshedpur to Promote National Unity

अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत दिल्ली की टीम पहुंची, विकास भारती में हुआ कार्यक्रम

जमशेदपुर में अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। इसका उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को झारखंड की संस्कृति से जोड़ना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत दिल्ली की टीम पहुंची, विकास भारती में हुआ कार्यक्रम

जमशेदपुर।अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन विकास भारती, सुंदरनगर में मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को झारखंड की संस्कृति, परंपराओं और विकास गतिविधियों से जोड़ना है, जिससे राष्ट्रीय एकता और समरसता को बढ़ावा दिया जा सके। इसका आयोजन नेहरु युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सह अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान, नेहरू युवा केंद्र, झारखंड की राज्य निर्देशक ललिता कुमारी, विकास भारती के निर्देशक फादर वीरेन्द्र टेटे, पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी एवं दिल्ली के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनिकेत सचान ने कहा, कि यह पहल दिल्ली के युवाओं को नए अनुभवों से परिचित कराएगी और उन्हें शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक अवसरों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। नेहरू युवा केंद्र की राज्य निर्देशक लालिता कुमारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को एक सकारात्मक दृष्टिकोण देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इसके बाद झारखंड एवं दिल्ली का सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकरी डॉ. आले अली द्वारा युवाओं के साथ संवादात्मक सत्र प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। जब हम एक-दूसरे की परंपराओं और मतों का सम्मान करते हैं, तब हम सच में एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र की नींव रखते हैं।इस क्रम में यंग इंडियन के द्वारा उद्यमिता और नेतृत्व पर सत्र का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को उद्यमिता और नेतृत्व की महत्वपूर्ण अवधारणाओं से अवगत कराना था। इस दौरान बताया गया कि कैसे नए विचारों को व्यवसाय में बदलकर समाज में बदलाव लाया जा सकता है और एक मजबूत नेता की भूमिका टीम को सफलता की ओर ले जाती है। कार्यक्रम का संचालन मानव घोष जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने किया। कार्यक्रम के तहत, युवाओं को विभिन्न राज्यों की यात्रा कराई जाएगी, जहां वे स्थानीय समुदायों के साथ संवाद करेंगे, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और विभिन्न संस्थानों एवं कार्यशालाओं में हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें