Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIndoor Sports Competition for Women Held at APJ Kalam High School Alaknanda Team Crowned Champion

मानगो : टीम अलकनंदा को मिली एपीआर नायर ट्रॉफी

जमशेदपुर के एपीजे कलाम हाई स्कूल में अमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महिलाओं के लिए इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। अलकनंदा की टीम चैंपियन बनी, जबकि महानदी उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 24 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
मानगो : टीम अलकनंदा को मिली एपीआर नायर ट्रॉफी

जमशेदपुर। मानगो स्थित एपीजे कलाम हाई स्कूल में अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता में अलकनंदा की टीम चैंपियन बनी।कप्तान हुमैमा नसीम को समाजसेवी डॉ. अफरोज शकील ने एपीआर नायर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, महानदी की टीम उपविजेता रही। महानदी टीम की कप्तान एकता मंडल थी। प्रतियोगिता के दौरान कैरम, शतरंज और लागोरी खेल का आयोजन हुआ। इसमें कुल 47 महिलाओं ने हिस्सा लिया। डॉ. अफरोज शकील ने बताया कि खेलकूद का आयोजन महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। आठ मार्च को इसका समापन होगा। सप्ताह में शनिवार व रविवार को खेलकूद होगा। अगले शनिवार व रविवार को टेनिस बॉल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। मौके पर ताहिर हुसैन, रफत आरा व सानिया मौजूद थीं। इसक उद्देश्य महिलाओं में फिटनेस को बढ़ावा देना और मानसिक तनाव को दूर करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें